पुरानी सड़कों की रिसाइकिल हुई आसान और किफायती, सीआरआरआई ने ईजाद की नई तकनीक

Image credit: Internet

शहरों के पुराने इलाकों में यह समस्‍या वहां रहने वाले लोगों को परेशान करती है कि जब जब सड़क बनती है तो वो ऊंचाी हो जाती हैं और नालियां और लोगों के घर नीचे हो जाते हैं. जिससे बारिश के मौमस में जलभराव की समस्‍या हो जाती है. सीएसआईआर और सीआरआरआई इस समस्‍या का समाधान कर दिया है. अब पुरानी सड़क का 60 फीसदी तक मैटेरियल दोबारा इस्‍तेमाल ि‍कया जा सकता है, इससे निर्माण की लागत में भी कमी आएगी.   Read More ...