गोभी की खेती करने से पहले जान लें खाद से जुड़ी यह तरकीब, पैदावार होगी दोगुनी

Image credit: Internet

बिहार सीतामढ़ी के परसौनी प्रखंड के किसान राजू सहनी बताते हैं कि गोभी की खेती में सही समय पर सही खाद देने से उत्पादन आश्चर्यजनक रूप से बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि कई किसान सिर्फ यूरिया पर निर्भर रहते हैं, लेकिन यह आधी खेती है. सही खाद मिश्रण, मिट्टी की जरूरत और पौधे की उम्र को ध्यान में रखकर खाद डालने से गोभी का आकार, वजन और रंग दोनों बेहतर आता है.   Read More ...

free visitor counters