VIDEO: टीम इंडिया में शामिल किए गए अंशुल कंबोज ने जब लिए थे 1 पारी में 10 विकेट

Image credit: Internet

नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले अंशुल कंबोज ने न्यूज 18 हिंदी से खास बातचीत में कहा कि वो अपनी लाइन और स्विंग पर बहुत ज्यादा फोकस करते है और पेशेंस के सात गेंदबाजी करते है जिसका ईनाम उनको मिला है. 24 वर्षीय अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उन्हें अर्शदीप सिंह की चोट के बाद टीम में जगह मिली है. अंशुल आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे, उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा था. वह अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन महत्वपूर्ण बात है कि वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. अंशुल कंबोज का जन्म 6 दिसंबर, 2000 को हरियाणा के करनाल जिले में हुआ था. वह राइट आर्म मीडियम तेज गेंदबाज हैं. वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. 2021 से वह घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेल रहे हैं. अंशुल ने नवंबर, 2024 में रणजी ट्रॉफी के दौरान ऐतिहासिक स्पेल डाला था. उन्होंने केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे. वह ऐसा करने वाले इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने थे. रोहतक में खेले गए इस मैच में उन्होंने 30.1 ओवरों के स्पेल में 49 रन देकर 10 विकेट लिए थे. इसी प्रदर्शन की वजह से अंशुल को इंडिया ए में खेलने का मौका मिला और इंग्लैंड में हर कोई उनकी गेंदबाजी की ताऱीफ की थी.   Read More ...

free visitor counters