मुजफ्फरपुर में अपराधियों को थर्रा देने वाला IPS फिर लौटा तिरहुत!दिया अल्टीमेटम

Image credit: Internet

Muzaffarpur DIG IPS Jayantkant: DIG जयंतकान्त को तिरहुत रेंज का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वे पूर्व में मुजफ्फरपुर SSP रह चुके हैं. अब अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और कानून व्यवस्था मजबूत करने का संदेश दिया है. वर्तमान में वे CID के DIG हैं. अब प्रशिक्षण हेतु रवाना हुए DIG चंदन कुमार कुशवाहा की अनुपस्थिति में तिरहुत रेंज की कमान उन्हें सौंपी गई है.   Read More ...

free visitor counters