नीतीश के बाद कौन, क्या बिहार की राजनीति में नया मोड़ लाने को तैयार हैं निशांत?

Image credit: Internet

Nitish Kumar son Nishant Kumar News: 20 जुलाई 2025 की सुबह पटना के जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत कुमार के विशाल पोस्टरों ने बिहार में सियासी हवाओं के रुख को लेकर कुछ इशारा किया है. “बिहार की मांग, सुन लिए निशांत”- ये नारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे के 44वें जन्मदिन पर नहीं, बल्कि एक नई सियासत का भी संकेत दे रहे थे. क्या नीतीश कुमार का शांत स्वभाव वाला इंजीनियर बेटा निशांत कुमार अब बिहार की सियासत का नया सितारा बनने को तैयार है? या यह केवल कार्यकर्ताओं की उत्साह भरी ख्वाहिश भर है? 2025 के चुनावी माहौल में गर्म हुई इस चर्चा की परत जल्द ही खुल सकती है और संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिहार की सियासत में कुछ बड़ा हो!   Read More ...

free visitor counters