VIDEO: रिवर्स स्विंग की मदद से ईडेन की पिच पर कैसे किया अफ्रीका को धराशाई?

Image credit: Internet

नई दिल्ली.कोलकाता टेस्ट मैच में भारत के जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसा करते ही बुमराह ने वसीम अकरम का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुमराह SENA टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल करने वाले एशियाई तेज गेंदबाज बन गए हैं. वसीम अकरम ने 12 बार SENA टीमों के खिलाफ टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड बनाया था, अब बुमराह के नाम 13 बार इस अनोखे कारनामे को करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बुमराह ने 80 पारी में इस खास रिकॉर्ड को बनाया है. ऐसा कर बुमराह ने अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अश्विन ने 152 बल्लेबाजों को इंटरनेशनल क्रिकेट में बोल्ड किया है. वहीं, इस मामले में पहले नंबर पर अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 186 बल्लेबाजों को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई है. कपिल देव ने अपने करियर में 167 बल्लेबाजों को बोल्ड मारा था. बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले तीसरे गेंदबाज और दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 152वीं बार बल्लेबाजों को बोल्ड करने का कमाल कर दिखाया है.   Read More ...

free visitor counters