EXCLUSIVE VIDEO : रोहित के रिटायरमेंट प्लान पर क्या बोल गए पूर्व सेलेक्टर सलिल अंकोला

Image credit: Internet

नई दिल्ली. 2024 में टी -20 वर्ल्ड कप जीतने और रोहित के साथ सालों काम कर चुके सलिल अंकोला ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद बड़ा बयान दिया. सलिल अंकोला ने कहा कि बतौर सेलेक्टर वो रोहित के साथ सालों काम करते रहे और उससे पहले वो मुंबई क्रिकेट के बारें में भी बात करते रहते है . रोहित की कप्तानी पर बात करते हुए सलिल ने कहा कि रोहित दूरदर्शी है और 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही वो चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में लग गए थे. पांच स्पिनर ले कर दुबई जाना उस तैयारी का हिस्सा है. पूर्व क्रिकेटर रितेंद्रर सिंह सोढ़ी ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी की तमकर सराहना की.   Read More ...

free visitor counters