बैग या कपड़ों के खराब जिप को बस 1 मिनट में कर सकते हैं ठीक, कमाल की ट्रिक!

Image credit: Internet

यह वीडियो टूटी हुई ज़िप को ठीक करने का एक ऐसा DIY तरीक़ा बताता है जो न केवल आपका समय बल्कि पैसा भी बचाएगा. यदि ज़िप ढीली हो गई है और सही से बंद नहीं हो रही, तो प्लायर (pliers) का उपयोग करके ज़िप हेड के मेटल हिस्सों को हल्के से दबाएं, जिससे ज़िप फिर से सामान्य रूप से काम करने लगेगी. वीडियो में दूसरा तरीक़ा भी बताया गया है. यदि ज़िप हेड ट्रैक से बाहर निकल गया है, तो एक चम्मच का इस्तेमाल करके ज़िप हेड को थोड़ा खोलें, ट्रैक को वापस अंदर डालें और फिर प्लायर से वापस कस दें. ज़िप के धागों को जाम होने से रोकने के लिए वीडियो में लाइटर से ढीले धागों को साफ़ करने की भी सलाह दी गई है. यह सरल और प्रभावी तकनीक आपकी पुरानी चीज़ों को नया जीवन दे सकती है.   Read More ...

free visitor counters