Video: बर्मिंघम के ऑनर बोर्ड पर लिखा जाएगा कप्तान शुभमन गिल समेत 3 लोगों का नाम

Image credit: Internet

बर्मिंघम. 58 साल के बाद भारतीय टीम ऐजबेस्टन में टेस्ट जीतने में कामयाब रही. 1967 में बर्मिंघम के इस खूबसूरत मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और तबसे लगातार हर बार भारतीय कप्तानों का सपना टूटा. पर शुभमन के इरादे कुछ और ही थे. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। गिल के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाए तो निचले क्रम में रवींद्र जडेजा ने 89 और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन बनाकर गिल का साथ दिया। जवाब में इंग्लैंड पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाशदीप ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया।भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। गिल फिर टॉप स्कोरर रहे और 161 रन बनाए। केएल राहुल ने 55 और ऋषभ पंत ने 65, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली। वहीं, 606 रन के टारगेट करने उतरी इंग्लैंड टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 271 रन पर रोक दिया. आकाशदीप ने 6 विकेट लिए वहीं, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा.   Read More ...

free visitor counters