VIDEO: हारा हुआ मैच ड्रा कराने के बाद किसको डरा कर गए हेड कोच गौतम गंभीर ?

Image credit: Internet

मैनचेस्टर. चौथे दिन के दो सेशन और पांचवे दिन तीन सेशन की बल्लेबाजी करके हारा हुआ टेस्ट मैच ड्रा कराना कोई आसान काम नहीं है और ये काम भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कर दिखाया. जाहिर सी बात है कि इस उपलब्धि से कोई सबसे ज्यादा खुश होगा तो वो हैं टीम के कोच गौतम गंभीर. पर हेड कोच जब प्रेस कॉफ्रेंस के लिए आए तो अपने पुराने अवतार में नजर आए जहां पर हर सवाल का जवाब वो ऐसे दे रहे थे कि समझना पड़ रहा था कि टीम ने टेस्ट बचाया है या गंवाया है.गंभीर ने कहा कि हार के कगार से ड्रॉ हासिल करने से भारत को लंदन में होने वाले पाँचवें और आखिरी टेस्ट में मेज़बान टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी. क्योंकि जब आप देखते हैं, जब आप दबाव में होते हैं, जब आप पर दबाव डाला जाता है और आप पाँच सेशन खेल लेते हैं, तो मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन जज्बा है.    Read More ...

free visitor counters