चीनी चाल की मिली काट...खास मकसद से अर्जेंटीना गए थे PM मोदी

Image credit: Internet

Rare Earth Material Lithium: पड़ोसी की प्रगति विरले को ही सुहाती है. आमतौर पर कोई नहीं चाहता कि उसका पड़ोसी विकास के रास्‍त पर फर्राटा भरे. देशों के मामले में भी यह बात फिट बैठती है. चीन भारत के साथ इसी गलत मानसिकता के साथ व्‍यवहार कर रहा है. यही वजह है कि इलेक्‍ट्रॉनिक व्हिकल समेत अन्‍य इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट में क्रिटिकल भूमिका निभाने वाले मैग्‍नेट समेत अन्‍य रेयर अर्थ मैटेरियल के एक्‍सपोर्ट पर अड़ंगा लगाया गया है.   Read More ...

free visitor counters