वाह दादी वाह! डांस करते हुए किया हैरान कर देने वाला स्टंट, वायरल वीडियो देख छूट जाएंगे आपके भी पसीने

Image credit: Internet

Viral Video : पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लाखों का दिल जीत लिया, जहां एक बुजुर्ग दादी ने डांस भी ऐसा किया कि देखते ही लोगों की दिमाग घूम गए. जब दादी ने स्टेज पर जोरदार मस्ती भरा स्टेप्स दिखाया, तो उसकी एनर्जी, मुंह के एक्सप्रेशन्स और आत्म‑विश्वास ने सबको हैरान कर दिया. उम्र सिर्फ एक नंबर साबित करते हुए, उसकी हर हरकत में जो हुनर और जज्बा था, उसने यह दिखा दिया कि जोश और रिदम कभी बूढ़े नहीं होते! वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तारीफों की झड़ी लग गई. लोग कहते‑कहते थक नहीं रहे कि “दादी ने तो कमाल कर दिया!”, “उम्र को भूलकर ऐसा डांस!”, “अब जवानों को सबक दे रही हैं ये दादी!” जैसे कमेंट्स आ रहे हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि अगर दिल जवां हो तो उम्र कितनी भी हो, म्यूजिक और मूव्स के आगे उम्र फीकी पड़ जाती है. यही मासूमियत, जोश और सच्ची खुशी की झलक इस वीडियो को खास बना रही है और इसीलिए यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें...   Read More ...

free visitor counters