आरा में 7 लाख से 36 लाख तक पहुंच गई ऑटो स्टैंड की बाेली, जानें पूरा माजरा

Image credit: Internet

Arrah Municipal Corporation Serat: बिहार के आरा शहर में नगर निगम से हैरान कर देना वाला वाक्या सामने आया है. महज एक ऑटो स्टैंड की बोली 7 लाख से शुरू होकर 36 लाख तक पहुंच गई. हालांकि इस ऑटो स्टैंड लेने में संवेदकों को इतना दिलचस्पी क्यों है यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई. लेकिन दो संवेदक एक दूसरे के ताव में 36 लाख तक बोली लगाते चले गए और अंत में संवेदक वसीम उल हक ने 36.25 लाख की बोली लगाकर बाजी मार ली.   Read More ...

free visitor counters