इस हार की सुबह नहीं, आर्चर की आंधी में उड़ गया गिल का गैंग

Image credit: Internet

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की हार लंबे समय तक भारत को सालती रहेगी क्योंकि अंतिन दिन सिर्फ 135 रनों की दरकार थी और 6 विकेट सुरक्षित थे पर जिस तरह से पहले ऋषभ पंत, फिर के एल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर आउट हुए उससे मैच पुरी तरह से खुल गया. टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो विवाद टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुआ उसने मेजबान टीम के प्रेरित कर दिया और वो एक छोटा सा स्कोर डिफेंड करने में कामयाब हो गए और सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने में भी. इस हार के लिए भारत खुद जिम्मेदार है.   Read More ...

free visitor counters