यूनिवर्सिटी में ‘Aaja Nachle’ पर लड़की का लहंगे वाला डांस, देख स्टूडेंट्स देने लगे स्टैंडिंग ओवेशन!

Image credit: Internet

यूनिवर्सिटी का माहौल उस वक्त पूरी तरह बदल गया जब स्टेज पर लहंगा पहने एक लड़की ने ‘Aaja Nachle’ गाने पर अपने धमाकेदार डांस की शुरुआत की. उसके ग्रेसफुल मूव्स, परफेक्ट एक्सप्रेशन्स और जबरदस्त एनर्जी ने कुछ ही सेकंड में पूरे ऑडिटोरियम को उत्साह से भर दिया. जैसे-जैसे संगीत तेज हुआ, वैसा-वैसा उसका परफॉर्मेंस और भी शानदार होता गया—और अंत तक आते-आते स्टूडेंट्स खुद को रोक नहीं पाए और खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन देने लगे. इस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग लिख रहे हैं- “लहंगे में इतना स्मूद और पॉवरफुल डांस… कमाल ही कर दिया!”   Read More ...

free visitor counters