अनूठा है ये बॉटेनिकल गार्डन, सांप के आकार का पुल है लुभाता है सबको

Image credit: Internet

बॉटेनिकल गार्डन पेड़ पौधों की विविधता के लिए ही नहीं कई बार अपनी खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन का कर्स्टनबोश इन्हीं में से एक है. नेचर लवर्स यहां आकर कभी निराश नहीं होते हैं. यहां का सांप के कंकाल से प्रेरित पुल खास तौर से इसके नजारों का आनंद लेने के लिए बनाया गया है. यहां अंधे लोगों के लिए खास तौर से सुविधा दी गई है.   Read More ...