VIDEO: बर्मिंघम में जीत के बाद फैंस ने मनाया जश्न, टीम होटल के बाहर भारी भीड़

Image credit: Internet

बर्मिंघम. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 336 रन से जीत दर्ज करके इतिहास रचा.इस जीत के साथ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 1-1 से बराबर हो गई.बर्मिंघम के एजबेस्टन के दूसरे टेस्ट के 5वें दिन रविवार को लंच के बाद इंग्लैंड की टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई. रन के लिहाज से भारत की यह विदेश में सबसे बड़ी जीत है. भारत की इस जीत के नायक कप्तान शुभमन गिल, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज रहे। गिल पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा. आकाशदीप ने मैच में 10, जबकि सिराज ने 7 विकेट झटके. ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल ने भी अहम भूमिका निभाई. बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारतीय टीम पहली बार टेस्ट जीती। 58 साल पहले भारत यहां पहली बार खेला. वह 68.1 ओवर में 271 रन पर आउट हो गई.   Read More ...

free visitor counters