वक्फ बिल: शिवसेना (UBT) को हिंदुओं से एलर्जी होने लगी! संसद में छा गया एकनाथ शिंदे का बेटा, VIDEO

Image credit: Internet

लोकसभा में वक्फ बिल पर बहस के दौरान, शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, शिवसेना और मेरे नेता एकनाथ शिंदे की ओर से मैं इस विधेयक का पूर्ण समर्थन करता हूं. यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है...पहले अनुच्छेद 370, फिर ट्रिपल तलाक और CAA, और अब यह विधेयक गरीबों के कल्याण के लिए इस सदन में लाया गया है... उनका (UBT के अरविंद सावंत) भाषण सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. यह बहुत चौंकाने वाला था. मैं UBT से एक सवाल पूछना चाहता हूं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या वे आज बालासाहेब (ठाकरे) जीवित होते तो भी यही बोलते? आज यह स्पष्ट है कि UBT किसकी विचारधारा को अपना रही है और इस विधेयक का विरोध कर रही है. उनके पास अपनी गलतियों को सुधारने, अपने इतिहास को फिर से लिखने और अपनी विचारधारा को जीवित रखने का एक सुनहरा अवसर था... लेकिन UBT ने पहले ही उनकी विचारधारा को कुचल दिया...अगर बालासाहेब आज यहां होते और UBT का असहमति नोट पढ़ते, तो उन्हें बहुत दुख होता... श्रीकांत, महाराष्‍ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे हैं.   Read More ...

free visitor counters