किंग कोबरा में दिखे ऐसे लक्षण, तो तुरंत हो जाएं फरार, वरना गंवा देंगे जान!

Image credit: Internet

King Cobra: किंग कोबरा का आकार बहुत बड़ा होता है. ये बहुत समझदार सांप है. इसका जहर इतना खतरनाक है कि ये एक हाथी को भी मार सकता है. इसीलिए इसे सांपों का राजा कहा जाता है. लेकिन अगर ये अचानक हमारी आंखों के सामने आ जाए, तो काटने से पहले ये कौन से लक्षण दिखाता है, जो हमारे लिए खतरे का निशान होगा? इतना ही नहीं, दूसरे सांपों के मुकाबले वो क्या है, जो किंग कोबरा को खास बनाता है? आइए जानते हैं.   Read More ...

free visitor counters