Nazra Ke Teer गाने पर दीदी ने किया कातिलाना डांस, एक्सप्रेशन देख लट्टू हो गई पब्लिक! देखें VIDEO

Image credit: Internet

Viral Dance Video : ‘Nazra Ke Teer’ गाने की धुन शुरू होते ही दीदी ने ऐसा कातिलाना डांस किया कि पूरे माहौल में रोमांच फैल गया. उनके expressive moves, लचीलापन और परफेक्ट facial expressions ने दर्शकों का ध्यान पूरी तरह खींच लिया. स्टेज या सड़क जहां भी उन्होंने डांस किया, वहां मौजूद लोग जैसे मंत्रमुग्ध हो गए. उनकी एनर्जी और confidence level देखकर हर कोई बस तालियां बजाते ही रह गया और कुछ लोग वीडियो रिकॉर्ड करने में व्यस्त हो गए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पब्लिक का कहना है कि दीदी की killer expressions और स्टाइल देखकर हर कोई लट्टू हो गया. लोग कमेंट कर रहे हैं कि उनका यह spicy dance performance किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं है. गाने की धुन और दीदी का यह dance on point कंटेंट सोशल मीडिया पर एकदम ट्रेंडिंग बन चुका है और हर कोई इसे बार-बार देखना चाहता है. आप भी देखें...   Read More ...

free visitor counters