ये तो मास्टर जी की बात ही दिल पर ले गया! 20 साल से नहीं काटी मूंछें

Image credit: Internet

अजब-गजब शौक की बात करें तो अमेठी के वीरेंद्र तिवारी का नाम जरूर आएगा. बचपन में मास्टर की एक बात इतनी गहरी उतर गई कि उन्होंने मूंछें बढ़ाने की ठान ली. 20 साल हो गए लेकिन उन्होंने कभी अपनी मूंछ नहीं काटी. अब जहां जाते हैं, लोग उन्हें नाम से नहीं, बल्कि उनकी तावदार मूंछों से पहचानते हैं. उनकी मूंछें ही उनकी पहचान बन चुकी हैं और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं.   Read More ...

free visitor counters