सीए फाइनल 2025 में अलवर के बकुल गुप्ता ने ऑल इंडिया थर्ड रैंक की हासिल

Image credit: Internet

CA Result Success Story: अलवर के किशनगढ़बास कस्बे के बकुल गुप्ता ने CA फाइनल परीक्षा 2025 में पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल की है. उन्होंने 489 अंक (81.50%) हासिल किए. बकुल ने केवल पांच महीनों की कड़ी तैयारी में रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करके सफलता हासिल की. गणित में हमेशा उच्च अंक पाने वाले बकुल ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया. यह अलवर जिले के इतिहास में पहली बार है जब किसी ने CA फाइनल में ऑल इंडिया थर्ड रैंक प्राप्त की. बकुल भविष्य में वित्तीय क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहते हैं और युवाओं को मेहनत, अनुशासन और समय प्रबंधन का संदेश देना चाहते हैं.   Read More ...

free visitor counters