DJ चलते ही भाभियों ने लगाए जबरदस्त ठुमके, मूव्स देखते ही दीवाने हो गए भैया, वायरल हो रहा वीडियो..

Image credit: Internet

Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों भाभियों का एक डांस वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसमें जैसे ही DJ की तेज धुन बजती है, भाभियां स्टेज पर उतरकर जबरदस्त ठुमके लगाने लगती हैं. उनका कॉन्फिडेंस, स्माइल और एनर्जी देखकर दर्शक भी झूमने लगते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भाभियों के स्टेप्स इतने परफेक्ट और दिलकश हैं कि थोड़ी ही देर में माहौल पूरी तरह मस्ती से भर जाता है. जिन लोगों ने यह वीडियो देखा, वे कमेंट में उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे. डांस के दौरान भाभियों के मूव्स इतने आकर्षक थे कि आसपास खड़े भैया लोग भी उनके दीवाने हो गए. कई लोग मोबाइल निकालकर इस मजेदार परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड करने लगे, जबकि कुछ लोग तालियां बजाकर माहौल को और जोश से भरते नजर आए. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे शादी या फंक्शन की ‘सबसे बेस्ट मोमेंट’ बता रहे हैं. दर्शकों का कहना है कि भाभियों ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि पूरा कार्यक्रम यादगार बन गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो..   Read More ...

free visitor counters