वक्फ बिल: अगर मजबूत तर्क नहीं, तो मेज पीटो राज्यसभा में सभापति धनखड़ का तंज, नड्डा ने लगाए ठहाके

Image credit: Internet

राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल पर बहस के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष ने इस पूरी बहस को पटरी से उतारने की कोशिश की. नड्डा ने कांग्रेस के सांसद कपिल सिब्बल का हवाला देते हुए कहा कि एक वकील के बारे में कहा जाता है कि जब आपके पास अच्छे तर्क हों तो तर्क दें वरना अपनी आवाज को ऊंचा करें. इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वकीलों के बारे में एक कहावत और है. जब आप लॉ में अच्छे हों तो कानून से वार करें, जब तथ्य हों तो उससे वार करें और कुछ नहीं हो तो मेज को पीटें. इससे सदन में जोरदार ठहाका लगा.   Read More ...

free visitor counters