रात का काल है लाल बिच्छू, डंक मार दे तो मरना तय! न करें ये गलती

Image credit: Internet

Dangerous Scorpion: सर्दी का मौसम आते ही लाल बिच्छू का प्रकोप बढ़ जाता है. ठंड हवाओं के बीच गर्म और बंद जगहों पर ये छिपे रहते हैं. बिच्छू के डंक से असहनीय दर्द और जहर फैलने का खतरा रहता है, लेकिन घबराएं नहीं. रीवा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव बताते हैं कि बिच्छू मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं- काले, भूरे और लाल. काले व भूरे बिच्छू बरसात में ज्यादा सक्रिय रहते हैं, जबकि लाल बिच्छू का स्वभाव गंभीर होता है. सर्दी में ये गर्म स्थानों जैसे किचन, जूतों या रूम हीटर के आसपास छिप जाते हैं. ठंड से सुस्त हो जाने पर भोजन की तलाश में ये अधिक आक्रामक हो जाते हैं.   Read More ...

free visitor counters