विदेश घूमने के लिए मन उतावला हो रहा और पैसे नहीं, 50 हजार के अंदर घूमे 7 देश

Image credit: Internet

7 International Destinations : भारत से विदेश यात्रा कई लोगों को महंगी लगती है, लेकिन सच यह है कि हमारे आसपास कई ऐसे देश हैं जहां आप कम खर्च में भी शानदार छुट्टियां मना सकते हैं. आजकल लोग लंबे अवकाश की जगह कम समय वाली लेकिन असरदार यात्राओं को तरजीह देते हैं. ऐसे में पास के देशों में घूमना एक बेहतरीन फैसला साबित होता है. इन देशों तक पहुंचने में कम समय लगता है, टिकटें महंगी नहीं होतीं और रोज़मर्रा का खर्च भी जेब पर भारी नहीं पड़ता. यही वजह है कि नेपाल, भूटान, श्रीलंका, वियतनाम, थाईलैंड, मलेशिया और लाओस भारतीय यात्रियों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहे हैं.   Read More ...

free visitor counters