DRDO ने फिर से चौंकाया दुनिया को, डायरेक्ट एनर्जी वेपन से गिराया एरियल टार्गेट

Image credit: Internet

DRDO- DIRECT ENERGY WEAPON: तकनीक के मामले में चीन और अमेरिका को खुद पर बहुत गुमान था. उन्हें लगता था कि दुनिया में तकनीक सिर्फ वही विकसित कर सकते है. भारत ने इन दोनो देशों के ऐसी चुनौती दी कि उनके होश उड़े हुए है. डीआरडीओ लगातार नई तकनीक के वेपन को इजाद कर रहा है. उसमें डायरेक्ट एनर्जी वेपन भी शामिल है. अब सस्ते ड्रोन को मार गिराने के लिए महंगे मिसाइल खर्च नहीं करने होंगे. लेजर बीम के जरिए ही सारा काम पूरा कर दिया जाएगा.   Read More ...

free visitor counters