खतरनाक हुई AI तकनीक, भतीजे के आवाज में की बात... महिला को लग गई लाखों की चपत

Image credit: Internet

59 वर्षीय महिला ने नाम छिपाने की शर्त पर कहा कि जब उसे पता चला कि यह फेक कॉल थी, तब तक वह पैसे ट्रांसफर कर चुकी थी. महिला ने बताया, "उसने मुझे देर रात फोन किया और कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और वह जेल जाने वाला है. वह बिल्कुल मेरे भतीजे की तरह लग रहा था और बिल्कुल उसकी तरह पंजाबी में बात कर रहा था जो हम घर पर बोलते हैं. उसने मुझसे पैसे ट्रांसफर करने को कहा और आपस में हुई इस बातचीत को सीक्रेट रखने को कहा." रिपोर्ट के मुताबिक महिला दिल्ली की है. वह बमुश्किल ऑनलाइन लेनदेन करती थी, इसलिए उसने अपने परिवार को सूचित किया, जिन्होंने कनाडा में अपने भतीजे को तुरंत वीडियो कॉल किया. हालांकि सच सामने आने से पहले वह रकम ट्रांसफर कर चुकी थी.    Read More ...