सैटेलाइट फोन, जंगल-बारिश...सेना को ऐसे मिली पहलगाम आतंकियों की सटीक लोकेशन

Image credit: Internet

Operation Mahadev Inside Story : भारतीय सेना ने 28 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 11 बज श्रीनगर से 22 किमी दूर दाचीगाम के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों सुलेमान उर्फ हाशिम मूसा, जिब्रान और हमजा अफगानी को मार गिराया. तीनों आतंकी 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में हुए हमले में शामिल थे. पूरे इलाके में तीन दिन से भारी बारिश हो रही थी. आतंकी 20 किलोमीटर के एरिया में फैले जंगल में छिपे थे. ऐसे मुश्किल हालात में सेना को आतंकियों की सटीक लोकेशन कैसे मिली? कैसे सेना दुर्गम क्षेत्र में पहुंची, आइये जानते हैं..   Read More ...

free visitor counters