क्या आप भी प्लाटिक की छन्नी से छानते हैं चाय? कप में जाते-जाते बन जाता है जहर!

Image credit: Internet

भारत में चाय प्रेमियों की कमी नहीं है. चाहे दिन हो या रात, धूप हो या बरसात, चाय प्रेमी को चाय पीने का मात्र एक बहाना चाहिए. अगर आप भी चाय के शौक़ीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है. चाय लवर्स को इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि कहीं वो चाय की जगह जहर तो नहीं पी रहे? जी हां, अगर आप भी चाय को प्लास्टिक की छन्नी से छानकर पी रहे हैं तो ये चाय जहर से कम नहीं है. दरअसल, गर्म चाय की वजह से छन्नी का प्लास्टिक भी गल जाता है और आपके चाय में मिल जाता है. ऐसे में जाने-अनजाने आप चाय के साथ प्लास्टिक का भी सेवन करते हैं, जो आगे जाकर आपको कैंसर जैसी घातक बीमारी दे सकता है.   Read More ...

free visitor counters