Pak Drone Video: आधी रात को पाक के ड्रोन को किया भारत ने किया ध्वस्त? सेना ने दिखाया सबूत

Image credit: Internet

Pakistan Drone Attack On LoC: ऑपरेशन सिंदूर से बिलबिलाया पाकिस्तान ने बीती रात भारत के आठ सैन्य ठिकानों पर हमला किया. मगर, सेना और डिफेंस सिस्सटम की रफ्तार को तो देखिये. उनकी एक भी मिसाइल धरती पर गिर नहीं पाया. डिफेंस सिस्टम ने वीडियो शेयर कर दिखाया कि कैसे पाकिस्तान ने एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) किया. सेना ने लिखा, पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) भी किए. ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा.   Read More ...

free visitor counters