इंसानों संग रहता है जहरीला कोबरा, लोग मानते हैं भगवान, यूं किया मेंढक का शिकार

Image credit: Internet

यूट्यूब पर बीबीसी अर्थ (BBC Earth) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जहरीले कोबरा और मेंढक के बीच खतरनाक जंग को दिखाया गया है. यह वीडियो पश्चिम बंगाल के किसी गांव का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि 2 मीटर लंबा और दस लोगों को मारने जितना जहर रखने वाला कोबरा एक छोटे मेंढक का शिकार करने के लिए गांव के घरों और नालियों के बीच घुसता है. यह मेंढक का पीछा करता है, जो अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने जहरीले सांप को देखकर भी गांव वाले उसे भगाने की कोशिश नहीं करते हैं. दरअसल, इस गांव के लोग सांप को भगवान मानते हैं और उसका सम्मान करते हैं. इस वजह से दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक होने के बावजूद यह सांप इंसानों के साथ सह-अस्तित्व में रहता है और गांव को ही अपना घर बना लेता है. यह वीडियो दिखाता है कि कैसे मेंढक लगातार भागकर अपनी गंध छोड़कर सांप को भ्रमित करने की कोशिश करता है, जबकि सांप धीरज से अपने शिकार का पता लगाता रहता है.   Read More ...

free visitor counters