Live: थानेदार जानेगा भी नहीं और अपनी शिकायत अफसरों तक पहुंचा पाएंगे आप

Image credit: Internet

Bihar-Jharkhand News Live Update: बिहार में पुलिस की कार्यशैली में सुधार को लेकर पटना पुलिस ने बड़ी पहल की है. अब राजधानी पटना के हरेक थानों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे जिसपर शिकायतकर्ता अपना फीडबैक दे पाएंगे. इसमें लोग थाने में होने वाली परेशानियों, पुलिसकर्मियों का व्यवहार और रिस्पॉंस के बारे में अपनी जानकारी वरीय अधिकारियों से साझा कर पाएंगे. खास बात यह कि उक्त थाना के पुलिसकर्मियों को फीडबै की जानकारी नहीं होगी. पूरा प्लान क्या है आगे पढ़िये.   Read More ...