Fortuner गाने पर पति-पत्नी ने किया शानदार डांस, केमेस्टिरी देख दीवानी हो गई पब्लिक, Viral Video

Image credit: Internet

Viral Video : सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का “Fortuner” गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों की जबरदस्त ट्यूनिंग और स्टेप्स की परफेक्ट मैचिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. वीडियो में कपल जिस सहजता और मुस्कान के साथ डांस कर रहा है, वह उनकी गजब की केमेस्ट्री को साफ दिखाता है. गाने की हर बीट पर उनका confidence और coordination देखने लायक है.पब्लिक भी उनकी परफॉर्मेंस पर खूब दीवानी हो गई है और कमेंट सेक्शन में तारीफ़ों की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने लिखा कि पति-पत्नी की जोड़ी ने इस गाने को एक नए अंदाज में पेश किया है, जबकि कुछ ने इसे “साल का बेस्ट कपल डांस” बताया. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हो रहा है और मिनट-दर-मिनट इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.वायरल हो रहा वीडियो...   Read More ...

free visitor counters