Video: ये फॉर्चुनर वाला तो गरीब निकला... टूटा था साइड मिरर, तो लगा लिया आइना, देख आएगी हंसी!

Image credit: Internet

हमारे देश में फॉर्चुनर को लग्जरी गाड़ियों में शुमार किया जा सकता है. 45 से 50 लाख रुपए के कीमत वाली इस गाड़ी को लोग बड़े शौक से खरीदते हैं. इस गाड़ी को और बेहतर बनाने के लिए लोग खर्च करने से भी नहीं चूकते. लेकिन कई बार ये गाड़ियां अजीब कारणों से भी चर्चा में आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर एक फॉर्चुनर तेज रफ्तार में चल रही है. लेकिन जैसे ही उसके साइड मिरर पर नजर जाती है, पता चलता है कि ये फॉर्चुनर ड्राइवर तो गरीब निकला. उसने अपने टूटे हुए साइड मिरर में आइना लगा रखा था.   Read More ...

free visitor counters