बंगाल जेहादियों को सौंप दिया… मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर ममता पर बरसे BJP के सुकांत मजुमदार

Image credit: Internet

केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने वक्फ़ एक्‍ट के विरोध में मुर्शिदाबाद में हुए हिंसक दंगों पर सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा है कि ममता बनर्जी ने बंगाल जेहादियों के हाथ में दे दिया है. ममता के मंत्री सिद्दीकुल्ला ने कहा था कि पहले जिलों में प्रदर्शन करेंगे फिर कोलकाता में. ममता को चाहिए कि बदमाशो को डंडे मारे, ट्रेन रोकी गयी है, लोगों को दिक्कत हो रही है, पुलिस ने गोलियां क्यों रखी है? केन्द्र से पैराम्ल्टरी फोर्स मांगना चाहिए. वक्फ़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर टीएमसी कुणाल घोष ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी विष उगल रहे हैं, पुलिस को जहां जो ज़रूरत लगी वो किया है, डंडे चलाये हैं, मैं प्रदर्शनकारियों से कहूंगा कि गणतांत्रिक तरीके से विरोध दिखायें. कोई उग्रता न दिखायें जिससे बीजेपी को हथियार मिले, बीजेपी ऐसा चाहती है.   Read More ...

free visitor counters