ALH का इंतेजार हुआ लंबा, डिफेक्ट इंवेस्टिगेशन में लगेंगे 3-4 हफ्ते और

Image credit: Internet

ALH HELICOPTER : साल 2025 की शुरुआत ना तो कोस्ट गार्ड के लिए अच्छी नहीं रही कि स्वदेशी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव की. पोरबंदर हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद से सभी 300 से ज्यादा ALH के उड़ान पर पाबंदी लगा दी गई. यह पाबंदी अब भी जारी है. तीन महीने होने को हैं और आगे कितने महीने और लगेंगे कहना मुश्किल है. सेना के तीनों अंग और कोस्टगार्ड इस वक्त अपने पुराने हेलिकॉप्टरों से ही अपने रोजमर्रा के ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. चीता, चेतक, चीतल, Mi-17 और चिनूक के अलावा प्राइवेट हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.   Read More ...

free visitor counters