बिग बी को पिता के नाटक में मिला पहला ब्रेक, मिला पर्दा उठाने-गिराने का काम

Image credit: Internet

सदी के महानायक और बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन लाखों-करोड़ों लोगों के चेहते हैं. बहुत से लोग उनके जैसा बनना चाहते हैं. लेकिन बिग बी ने कामयाबी के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है, इसका अंदाजा तो वही लगा सकते हैं. कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन की आवाज को रेडियो (आकाशवाणी) ने रिजेक्ट कर दिया था. उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी. लेकिन इन सब से परे अमिताभ बच्चन को रंगमंच पर उतरने का पहला मौका अपने पिता हरिवंशराय बच्चन के नाटक से मिला था. इस नाटक का निर्देशन किया था मशहूर रंगकर्मी और लेखक वीरेंद्र नारायण ने. वीरेंद्र नारायण की जन्मशती के मौके पर उनके पुत्र विजय नारायण ने अमिताभ बच्चन और अपने पिता से जुड़े कुछ किस्से साझा किए हैं.   Read More ...