Video: बिजली के तार से सांड को लगा करंट, गिरा सड़क पर, लेकिन लोग बनाते रहे वीडियो, दूसरे सांड ने ऐसे

Image credit: Internet

अगर पूछा जाए कि इंसान और जानवर में क्या फर्क है, तो आपका जवाब मानवीयता होगा. लेकिन इस वीडियो में आपको कुछ और ही देखने को मिलेगा. इंसान अपने मानवीयता की वजह से दूसरों की जान बचाता है, लेकिन इस वीडियो में एक सांड दूसरे सांड को बचाता है, जबकि वहां खड़े लोग सिर्फ वीडियो बनाने में व्यस्त हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर गिरा हुआ है. उसकी चपेट में एक सांड आ जाता है. वो झटके की वजह से तार के ऊपर ही बैठ जाता है. लोग उसे बचाने की जगह वीडियो बना रहे होते हैं, तभी दूसरा सांड उसे अपनी सींग से उठाकर धक्का देता है. इस तरह से दूसरे सांड ने पहले वाले की जान बचा ली.   Read More ...

free visitor counters