IOS Sagar Video: हिन्‍द महासागर में इंडियन नेवी की ताकत, पाकिस्‍तान के छूट जाएंगे पसीने

Image credit: Internet

IOS Sagar Indian Navy Video: पहलगाम में निर्दोष और निहत्‍थे हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद देश के साथ दुनिया भी सकते में है. भारत ने गुनहगारों और उनको संरक्षण देने वालों को मुकम्‍मल सजा देने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज को खुली छूट दे दी है. दूसरी तरफ, भारत समंदर से लेकर जमीन और आसमान तक में अपनी ताकत दिखा रहा है. इंडियन नेवी का IOS Sagar हिन्‍द महासागर ने हिन्‍द महासागर में अपनी ताकत दिखाई है, जिससे पाकिस्‍तान के होश उड़ जाएंगे. पाकिस्‍तान पहले से ही डर से थर्राया हुआ है.   Read More ...

free visitor counters