Video: साड़ी में भौजी ने किया नागिन डांस, लेकिन इस वजह से लूट ले गईं महफिल!

Image credit: Internet

साड़ी में आपने कई महिलाओं को बवाल डांस करते हुए देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें भौजी साड़ी में नागिन डांस करती हुई नजर आ रही हैं. बिन की धुन पर वो जमकर कमरिया लचका रही हैं. साथ ही वो ऐसे लहरा रही हैं, जैसे नागिन फन तानकर लहराती है. वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम हेमा चौधरी है. हेमा एक तरफ जहां नागिन डांस से लोगों का दिल जीत रही हैं, तो दूसरी ओर वो एक खास वजह से महफिल लूट ले गईं. वो वजह कुछ और नहीं, बल्कि उनकी प्यारी सी मुस्कान है.   Read More ...

free visitor counters