VIDEO: ऐजबेस्टन में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद मैदान के अंदर से पहला शो

Image credit: Internet

बर्मिंघम. एजबेस्टन में भारतीय टीम ने आखिर वो कमाल कर ही दिया, जो पिछले 58 साल में एक बार भी नहीं हुआ था.टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड को एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच में शिकस्त दे दी. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया.ये पहला मौका है, जब भारत ने विदेश में रनों के लिहाज से इतनी बड़ी जीत हासिल की है. 1986 में टीम इंडियन ने इंग्लैंड का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लीड्स में हुआ था. जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 279 रनों से पटखनी दी थी.इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में 408 रन बनाने थे, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 128 रनों पर ढेर हो गई थी. 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में हुआ था, जिसे मेन इन ब्लू ने 295 रनों के अंतर से अपने नाम किया था. भारत की इस जीत में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा था. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लिए थे. विदेशी धरती पर रनों के लिहाज से भारत ने टेस्ट में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की है। 2017 में गाले में हुए टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 304 रन से रौंदा था. उस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो शिखर (190) रहे थे. 2019 में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज का दौरा किया. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नार्थ साउंड में हुआ, जिसे इंडियन टीम 318 रनों से जीतने में सफल रही.इस जीत के नायक अजिंक्य रहाणे रहे थे.   Read More ...

free visitor counters