पति ने किया Biwi No 1 पर डांस, साथ देने आ गई पत्नी, स्टेज पर खुल गई साड़ी!

Image credit: Internet

सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक कपल को सलमान खान के मशहूर गाने बीवी नंबर वन पर डांस करते देखा गया. कपल एक प्रोग्राम में परफॉर्म कर रहा था. पहले पति अकेले ही डांस कर रहा था. लेकिन बीच में उसने अपनी बीवी को भी स्टेज पर खींच लिया. लोग उनके डांस को एन्जॉय ही कर रहे थे कि तभी महिला की साड़ी खुल गई. इस स्थिति को महिला ने काफी समझदारी से संभाल लिया. अपनी साड़ी को पकड़ कर उसने पति का पूरा साथ दिया. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, वायरल हो गया.   Read More ...

free visitor counters