0,20,31,26, 4 पारी 77 रन, करुण नायर का फ्लॉप शो, चार पारी में 77 रन

Image credit: Internet

3005 दिन के बाद करुण नायर को दोबारा लीड्स में सफेद जर्सी पहने को मिली पर वो अब तक इंग्लैंड की चार पारियों में सिर्फ 77 रन हीं बना सके है. ऐजबेस्टन टेस्ट में भी लीड्स की तरह उनका बल्ला शांत रहा और दोनों पारियों में वो अच्छे स्टार्ट को बड़ी पारी में कनवर्ट नहीं कर पाए और अब अगले टेस्ट के लिए उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है. पहले टेस्ट में वो नंबर 6 खेले पर दूसरे टेस्ट में उनको उनकी फेवरेट जगह नंबर 3 पर खिलाया गया पर रिजल्ट जस का तस रहा.   Read More ...

free visitor counters