18 साल से बुझा रहे राहगीरों की प्यास, आधी रात में भी मटके भरता MP का ये शख्स

Image credit: Internet

गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप में सड़क से गुजरते हुए अक्सर राहगीरों को प्यास लगती है. लेकिन जब सड़क किनारे वृक्ष की छाएं में ठंडे पानी से भरे मटके मिल जाएं तो फिर हर राहगीर अपनी प्यास बुझा ही लेता है. दरअसल, 18 साल से परसराम पटेल डुमरा तिगैला से कुछ मीटर की दूरी खजुराहो रोड में राहगीरों को पानी पिलाने का काम करते हैं.    Read More ...

free visitor counters