केरल पुलिस हो रही है हाईटेक, बनेगी देश की पहली AK-203 रायफल वाली पुलिस

Image credit: Internet

KERALA POLICE AK-203: रूस और भारत के बीच सामरिक रिश्ते दशकों पुराने है. रूस ने कभी भी भारत को अपनी तकनीक देने से माना नहीं किया. साझा सैन्य उत्पादों की तो मानों एक लंबी फेहरिस्त है. अब इस फेहरिस्त में असॉल्ट राइफल भी जुड़ चुकी है. भारत और रूस मिलकर सेना के लिए 6.1 लाख AK-203 का निर्माण भारत में ही कर रहे हैं. अब नए ऑर्डर भी आने शुरू हो गए. केरल पुलिस ने सबसे पहले AK-203 खरीदने की तैयारी कर चुकी है. मेक इन इंडिया मुहीम की यह एक और सफल तस्वीर है   Read More ...

free visitor counters