Sapna Choudhary के गाने पर इन दीदी ने किया जोरदार डांस, अदा और लचक ने लूट ली सारी महफिल!

Image credit: Internet

Sapna Choudhary के मशहूर हरियाणवी गाने पर एक दीदी का जोरदार डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दीदी ने जिस अंदाज और जोश के साथ ठुमके लगाए हैं, उसने देखने वालों का दिल जीत लिया है. उनकी लचक, एक्सप्रेशन और बेफिक्राना स्टाइल ने परफॉर्मेंस को इतना शानदार बना दिया कि पूरी महफिल की नज़रें बस उन्हीं पर टिक गईं. Sapna के गानों की तरह ही दीदी का डांस भी जबरदस्त एनर्जी से भरा हुआ दिखाई दे रहा है.इस परफॉर्मेंस के वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में लोगों ने तारीफों की बौछार कर दी। किसी ने कहा, “दीदी ने तो स्टेज पर आग लगा दी”, तो किसी ने लिखा, “इनकी अदा और लचक ने सच में महफिल लूट ली” वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है और लोग रिप्ले बटन दबाकर इसे बार-बार देख रहे हैं. दीदी का यह डांस क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन चुका है और तेजी से लाइक्स बटोर रहा है.   Read More ...

free visitor counters