फर्रुखाबाद की पाव भाजी का जादू, तस्वीरों में देखें स्वाद का जलवा

Image credit: Internet

Pav Bhaji in Farrukhabad: फर्रुखाबाद की तंग गलियों में अगर कोई चीज़ सबसे ज़्यादा चर्चा में है, तो वो है यहां की देसी पाव भाजी, जो न किसी बड़े होटल में मिलती है, न किसी ब्रांड के नाम से – लेकिन स्वाद ऐसा कि लोग लाइन लगाकर घंटों इंतज़ार करते हैं. राठौर फास्ट फूड की इस खास पाव भाजी में इस्तेमाल होते हैं घर में पीसे हुए मसाले, शुद्ध बटर और ताज़ी सब्ज़ियाँ, जो इसे बनाते हैं आम नहीं, बेहद खास. रिपोर्ट- सत्यम कटियार   Read More ...

free visitor counters