दूल्हे के दोस्तों का कमाल, मग और बाल्टी थमाई, दुल्हन का रिएक्शन देख नहीं रुकेगी हंसी!

Image credit: Internet

सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का बेहद मज़ेदार वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने ज़बरदस्त मज़ाक किया. दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए मेहमानों से गिफ्ट ले रहे थे, तभी दूल्हे के दोस्तों का ग्रुप एक अनोखे अंदाज में वहां पहुंचा. दोस्तों ने महंगे तोहफ़ों की जगह दूल्हे को एक मग, एक बाल्टी और कचरा उठाने वाला (garbage picker) जैसे घरेलू सामान भेंट किए. दोस्तों की इस मज़ेदार और अजीबोगरीब हरकत से दूल्हा और खासकर दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक था.   Read More ...

free visitor counters