प्रेमिका से मिलने आया था शख्स, अंदर से नहीं मिला जवाब तो हीरो की तरह बचाई जान

Image credit: Internet

एरिन डेविस और स्टीफन मैककेना की प्रेम कहानी अभी शुरू ही हुई थी.एक दिन ज स्टीफन एरिन से मिलने उसके घर आया तो दरवाजों की दस्तक का जवाब ना मिलने पर उसे कुछ गड़बड़ी का खटका लगा. स्टीफन ने तुरंत एरिन की मदद के लिए घर की दीवारें चढ़ीं. और उसके बेडरूम में पहुंचने पर पाया कि वाकई एरिन को मिर्गी का दौरा पड़ा था. स्टीफन के सही समय पर पहुंचने पर वह अपनी प्रेमिका की जान बचाने में सफल रहा. घटना के सात बाद दोनों ने सगाई कर ली है और शादी करने वाले हैं   Read More ...

free visitor counters